पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नियोजित शिक्षकों के लिए दिए गए सक्षमता परीक्षा-2 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में पास करने वाले नियोजित शिक्षक राज्य कर्मी बन जाएंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी किया। साथ ही तीसरे चरण की सक्षमता परीक्षा को लेकर भी उन्होंने जानकारी दी। आनंद किशोर ने बताया कि तृतीय सक्षमता परीक्षा 26 दिसंबर को होगी। Stet परीक्षा फल की घोषणा अगले सप्ताह कर दी जाएगी।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में फ्रॉड ! मृत अफसर के हस्ताक्षर पर 29 लाख से अधिक अवैध निकासी
वहीं, सक्षमता परीक्षा, 2024 (द्वितीय) के कुछ विषय की दोबारा परीक्षा कराई गई थी। कक्षा 9-10 के विषय में संगीत, हिंदी, गृह विज्ञान, नृत्य एवं फारसी और कक्षा 11-12 के विषय में गृह विज्ञान, इतिहास की पुनर्परीक्षा 13.11.2024 को आयोजित की गई थी, जिसका परीक्षाफल समिति इस माह के अंत तक जारी करने का लक्ष्य रखा है।
किस वर्ग में कितने सफल
वर्गवार कक्षा 1-5 के 67,358 शिक्षक अभ्यर्थी सक्षमता परीक्षा, 2024 (द्वितीय) में सम्मिलित हुए, जिसमें 54,840 शिक्षक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार कक्षा 1-5 में उत्तीर्णता प्रतिशत 81.42% है। कक्षा 6-8 के 8,232 शिक्षक अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिसमें 6,702 शिक्षक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। कक्षा 6-8 में उत्तीर्णता प्रतिशत 81.41% है।
कक्षा 9-10 की परीक्षा में कुल 4,032 शिक्षक अभ्यर्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 3,395 शिक्षक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। कक्षा 9-10 में उत्तीर्णता प्रतिशत 84.20% है। कक्षा 11-12 के लिए आयोजित सक्षमता परीक्षा, 2024 (द्वितीय) में कुल 1,091 शिक्षक अभ्यर्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 779 शिक्षक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार कक्षा 11-12 में उत्तीर्णता प्रतिशत 71.40% है।