सक्षमता परीक्षा के पहले चरण में सभी विषयों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सक्षमता पास शिक्षकों की 19 अप्रैल से पटना के बाबू परीक्षा परिसर में काउंसलिंग होनी थी। लेकिन अब काउंसलिंग लौकसभा चुनाव के बाद होगी। शिक्षा विभाग की ओर से काउंसलिंग कराने की अनुमति मांगी गई थी लेकिन चुनाव आयोग की ओर से अनुमति नहीं दी गई है। राज्य में राज्यकर्मी बनने के लिए सक्षमता परीक्षा में पास होने वाले तकरीबन 1,87,615 नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग अब लोक सभा चुनाव के बाद होगी।
अब काउंसलिंग 4 जून के बाद
बता दें कि नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग के लिए शिक्षा विभाग ने पिछले दिनों चुनाव आयोग से मंजूरी मांगी थी। लेकिन लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को ही है, इसलिए चुनाव आयोग 19 अप्रैल को काउंसलिंग की अनुमति नहीं दी। 1 जून को लोकसभा चुनाव का परिणाम जारी होगा। माना जा रहा है अब काउंसलिंग 4 जून के बाद होगी। इसलिए काउंसलिंग का इंतजार कर रहे सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग अब आदर्श चुनाव आचार संहिता के बाद होगी।
काउंसलिंग में कागजातों का सत्यापन
काउंसलिंग में नियोजित शिक्षकों के उन प्रमाण-पत्रों एवं कागजातों का सत्यापन होगा, जो उनके द्वारा सक्षमता परीक्षा के ऑनलाइन फॉर्म भरते वक्त दिये गये थे। शिक्षा विभाग की ओर से तैयार नियमावली के मुताबिक स्कूल ज्वाइन करने से पहले सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों की काउंसलिंग करानी होगी। इसके बाद स्कूलों में योगदान कराया जायेगा। विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों को उनके योगदान की तिथि से विशिष्ट विद्यालय अध्यापक की श्रेणी में मान्यता दी जायेगी। इसके साथ ही विशेष विद्यालय के शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों के समान सभी सुविधाएं और वित्तीय लाभ मिलने लगेंगे।
बता दें, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 26 फरवरी से 6 मार्च, 2024 तक दो शिफ्ट में सक्षमता परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षाएं विभिन्न स्थानों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच आयोजित की गईं। आंसर की 19 मार्च को जारी की गई थी। जिसके लिए 21 मार्च, 2024 तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने की अनुमति दी गई थी। इस साल कक्षा 11वीं से 12वीं में शामिल हुए कुल 5,467 शिक्षकों में से 5,313 शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा पास की है, जिसका पास प्रतिशत 97.18% हे।