वरिष्ठ रंगकर्मी दीपांकर मुखर्जी की स्मृति में गुरुवार को कालिदास रंगालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। दीपांकर मुखर्जी का आकस्मिक निधन दिनांक 8 मई 2023 को दिल का दौरा पड़ने से हो गया था। दीपांकर मुखर्जी बिहार आर्ट थियेटर के संस्थापक अनिल कुमार मुखर्जी के द्वितीय सुपुत्र थे। कालिदास रंगालय की स्थापना में इनका महत्वपूर्ण योगदान था। वे एक सफल निर्देशक एवं प्रकाश परिकल्पक थे। वे तकनीकी रूप से इतने दक्ष थे कि इनके बिना नाट्य मंचन संभव नहीं था।
इस शोकाकुल अवसर पर बिहार आर्ट थियेटर के अध्यक्ष आरएन दास, उपाध्यक्ष निहोरा प्रसाद यादव, महासचिव कुमार अभिषेक रंजन, अपर सचिव गुप्तेश्वर कुमार, संयुक्त सचिव प्रदीप गांगुली सहित वरिष्ठ रंगकर्मी अरुण कुमार सिन्हा, आलोक गुप्ता, सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह, समाजसेवी कमल नोपानी, मिथिलेश सिंह, सुनील राम, रोहित कुमार, वैभव विशाल , सरविंद कुमार , विष्णु देव विशु, ओम कुमार सुमन कुमार, सुभाष कृष्ण, उज्जवला गांगुली, रणधीर कुमार, प्रवीण कुमार, मनिष महिवाल सहित अनेक रंगकर्मी एंव संस्कृति कर्मी द्वारा शोक व्यक्त किया गया। सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर सभा समाप्त कर दिया गया।