नई दिल्ली में आज संसदीय दलों की बैठक हुई। पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में निर्वाचित सांसद पहुंचे हुए। इस दौरान बिहार एनडीए के सहयोगी भी वहां पहुंचे हैं। इस दौरान पीएम मोदी विपक्ष पर जमकर हमलावर दिखे। ईवीएम का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘मुझे लग रहा था कि इस बार ये लोग ईवीएम की अर्थी निकालेंगे। लेकिन 4 जून की शाम आते-आते, इन लोगों के मुंह पर ताले लग गए। यह भारत के लोकतंत्र की ताकत है। मुझे लगता है कि अब शायद 5 साल ये लोग ईवीएम की बात नहीं करेंगे। फिर 2029 में हम जब चुनाव में जाएंगे तो जरूर ईवीएम की शिकायत ये लोग कर सकते हैं।
लालू-तेजस्वी की एक ही कहानी, सहयोगी निकल जाते हैं आगे, पिछड़ जाता है राजद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे कहा कि हिंदुस्तान के इतने महान लोकतंत्र की ताकत देखिए कि एनडीए को आज देश के 22 राज्यों में लोगों ने सरकार बनाकर उनको सेवा करने का मौका दिया है। हमारा ये गठबंधन सच्चे अर्थ में भारत की आत्मा है। आप किसी भी बालक से पूछिए कि लोकसभा चुनाव के पहले किसकी सरकार थी तो वह कहेगा कि NDA और लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद भी NDA की सरकार बनी। तो हम हारे कहां से। पहले भी NDA की सरकार थी आज भी NDA की है और कल भी NDA की सरकार रहेगी, 3 दशक की यात्रा एक बहुत बड़ी मजबूती का संदेश देती है। हम गर्व से कह सकते हैं कि इस गठबंधन ने 3 टर्म सफलतापूर्वक पार किए हैं और गठबंधन चौथे टर्म में प्रवेश कर रहा है।10 साल बाद भी कांग्रेस 100 के आंकड़े को नहीं छू पाई। अगर मैं कांग्रेस के 2014, 2019, और 2024 चुनाव को जोड़ों तो इन तीनों चुनावों में जितनी सीटें मिली हैं उससे अधिक हमें इसमें मिला है।