रविवार की शाम पटना की सड़कों पर खूब बवाल हुआ। BPSC अभ्यर्थियों का सब्र का बांध टूट गया। इसके बाद बैरिकेडिंग टूटी, वॉटर कैनन का प्रहार हुआ और फिर लाठीचार्ज की गई। इस दौरान कई अभ्यर्थियों को चोटें आई है और उनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। बीपीएससी अभ्यर्थियों पर बर्बर लाठीचार्च के खिलाफ़ और पीटी पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर वाम दल और कांग्रेस विधायकों का आज राजभवन मार्च है। यह मार्च दोपहर 2 बजे से निकाला जायेगा। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि राजभवन मार्च में कांग्रेस और राजद के नेता भी शामिल हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, CPI (ML) के विधायक विधानसभा से राजभवन तक मार्च निकालेंगे
बता दें कि व्यापक अनियमितताओं के आरोपों को लेकर परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने गांधी मैदान के पास धरना दिया तथा पुलिस के हस्तक्षेप के बावजूद सड़क खाली करने से इनकार कर दिया। जैसे ही प्रदर्शन तेज हुआ, पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पहले पानी की बौछार की। जब इससे भी कोई फायदा नहीं हुआ, तो लाठीचार्ज किया गया, जिससे कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए।
नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन का दरवाजा अब बंद, तेजस्वी ने उन्हें रिटायर बताया
इससे पहले सोमवार को छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव से मुलाकात की थी। मुख्य सचिव से मिलकर छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगें रखी थीं। छात्रों का कहना है कि सीएस ने उनकी मांगों पर गौर किया है और जल्द से जल्द इसके समाधान की दिशा में प्रयास का आश्वासन भी दिया है। इस बीच पटना के गर्दनीबाग में जहां छात्र लगातार आंदोलन कर रहे हैं वहां राजनेताओं का आना-जाना जारी है।
नीतीश कुमार की दिल्ली यात्रा, आरजेडी ने किया बड़ा दावा, जेडीयू ने गोलमोल जवाब दिया
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने आंदोलन कर रहे छात्रों से मुलाकात की है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने बताया कि सुबह पप्पू यादव धरनास्थल पर पहुंचे थे और उन्होंने छात्रों से बातचीत भी की है। आपको बता दें कि जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा है कि अगर 2 जनवरी तक छात्रों की मांगें पूरी नहीं होती हैं तो वो खुद धरने पर बैठेंगे।