बिहार के मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन समर्थित प्रत्याशी के रूप में अजय निषाद (Congress Candidate Ajay Nishad) को चुनावी सिंबल दिया है। दिलचस्प बात यह है कि अजय निषाद चुनाव के बीच में ही बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस में आए हैं। अब टिकट मिलने पर अजय निषाद ने कांग्रेस के नेताओं को धन्यवाद दिया है। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
भाजपा ने मेरे साथ अच्छा नहीं किया
अजय निषाद ने कहा कि मुजफ्फरपुर में मेरे पिताजी सांसद रहे। मैं दो बार सांसद रहा हूं। भारतीय जनता पार्टी ने मेरे साथ अच्छा नहीं किया। मुजफ्फरपुर में एनडीए के उम्मीदवार से चुनौती पर अजय निषाद ने कहा कि बचपन में पढ़ा था एकता में बल होता है। हमारे साथ जो पार्टियाँ है सभी एक हैं। वहीं 400 पार के सवाल पर कहा कि यह सब जनता तय करेगी। किसी नेता के कहने से कुछ नहीं होता है। जनादेश जनता तय करती है।
हाथ से मिला झटका तो हाथी पर सवार हुए अरुण कुमार
मालूम हो कि अजय निषाद मुजफ्फरपुर सीट से भाजपा के टिकट पर 2014 और 2019 में सांसद का चुनाव जीत चुके हैं। उन्होंने भाजपा से इस्तीफा देते हुए कहा था कि उनके साथ धोखा किया गया है। आपको बता दें कि भाजपा ने मुजफ्फरपुर सीट से अजय निषाद का टिकट काटकर राजभूषण चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस उम्मीदवार सन्नी हजारी ने कहा- मेरी पहचान पिता जी से अलग है
बता दें कि बिहार में कांग्रेस ने 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिए हैं। कांग्रेस को कुल 9 सीटों पर चुनाव लड़ना है। इसमें भागलपुर, किशनगंज और कटिहार के लिए उम्मीदवार पहले ही घोषित किए गए थे। अब सासाराम, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर और महाराजगंज के लिए उम्मीदवार तय कर दिए हैं। पटना साहिब सीट पर अभी भी उम्मीदवार की घोषणा बाकी है।