नवादा के महादलित टोला में आगजनी और फायरिंग की घटना पर खूब बयानबाजी हो रही है। इस घटना को लेकर राजनीति गरमा गई है। वहीं, इस पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह (Congress Akhilesh Singh) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘हम एक समिति बना रहे हैं जो जांच करने के लिए वहां जाएगी। हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।
नवादा मामले में मांझी ने यादवों को बताया जिम्मेदार… चिराग पासवान ने की न्यायिक जांच की मांग
अखिलेश सिंह ने कहा बिहार भगवान भरोसे है। सीधा मैं नवादा जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बैठक के बाद मैं नवादा कूच कर रहा हूं। इस दुख की घड़ी में पूरी कांग्रेस पार्टी पीड़ितों के साथ खड़ी है। सरकार पर जो लॉ एंड आर्डर का सवाल उठाते थे आज साबित हो गया कि नवादा शहर के एक किलोमीटर की दूरी पर ऐसी घटना हो सकती है तो पूरा बिहार भगवान भरोसे है। जीतनराम मांझी के बयान पर अखिलेश सिंह ने कहा कि जिनके भी समर्थक हैं, जो भी दोषी हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
वोट का अधिकार छीन लेगी बीजेपी… वन नेशन वन इलेक्शन पर बोले तेजस्वी यादव, मांझी को भी घेरा
बता दें कि बिहार के नवादा जिले में बुधवार की शाम जमीन विवाद को लेकर लोगों के एक समूह ने करीब 80 घरों में आग लगा दी। इस दौरान फायरिंग की भी सूचना है, लेकिन किसी मौत की जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि घटना नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर कृष्णा नगर टोले की है। इस महादलित टोला में लगभग 100 घरों से अधिक महादलित परिवार रहते हैं। वहीं, इस घटना को लेकर सियासत तेज हो गई है। पुलिस ने मामले में 10 लोगों को हिरासत में लिया है।