सोमवार की देर रात चिराग पासवान अपने चुनावी क्षेत्र हाजीपुर पहुंचे। जहां उन्होंने अपने नामांकन के तारीख का ऐलान किया। चिराग ने कहा कि 2 मई को वह हाजीपुर लोकसभा से नामांकन दाखिल करेंगे, चिराग के नामांकन दाखिल होने के बाद एनडीए के नेता हाजीपुर में एक जनसभा करेंगे। इस दौरान चिराग ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया। कांग्रेस ने किसी तरह अपने लिए उम्मीदवारों का जुगाड़ कर लिया , वर्ना समस्तीपुर जैसी सीट बिना नामांकन के रह जाती।
ट्रक से टकराई बाराती गाड़ी, दुल्हे के भाई समेत तीन की मौ’त
चिराग के रिश्तेदार को उम्मीदवार बना रहे कांग्रेस
कांग्रेस द्वारा बिहार में उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाने पर कटाक्ष करते हुए चिराग ने कहा कि शुक्र है उन्हें उम्मीदवार मिल गए। अगर हमारे परिवार के लोग उधर नहीं जाते तो मुजफ्फरपुर में कांग्रेस को कोई उम्मीदवार भी नहीं मिलता, सभी उम्मीदवार उधार के उम्मीदवार बनाए गए हैं। कांग्रेस के पास उम्मीदवारी नहीं है हमारे परिवार के लोगों को चुनाव लगाया जा रहा है।