जन अधिकार पार्टी को कांग्रेस में विलय करने के बाद पप्पू यादव पहली बार किशनगंज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राहुल गाँधी की तारीफ करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। मीडिया से बातचीत करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी संत और एक त्यागी पुरुष हैं। कांग्रेस पार्टी का इतिहास कुर्बानी का रहा है। उन्होंने कहा कि एक त्यागी और संत ही लगभग दस हजार किलोमीटर की यात्रा कर सकता है। उन्होंने कहा कि कोसी सीमांचल की जनता हमारे लिए भगवान है और कांग्रेस का परिवार है।
भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहा कि 400 पार का नारा देने वाले बीजेपी का गुजरात में बुरा हाल है। गुजरात में बीजेपी के चार-चार सिटिंग एमपी ने टिकट लौटा दिया। बीजेपी में टिकट लेने वाला कोई नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के लोग कांग्रेस को फोड़कर टिकट बांट रहे है। इसलिए सीता सोरेन और नवीन जिंदल को बुलाकर टिकट दिया जा रहा है।
इस बीच पप्पू यादव ने अपनी सुरक्षा को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतर दिल्ली से पुनः पूर्णिया जा रहे हैं। मुझे Y सिक्योरिटी सुरक्षा प्राप्त है, लेकिन कांग्रेस में शामिल होते ही मेरी सुरक्षा में तैनात सारे पुलिस बल को हटा लिया गया है। पप्पू यादव ने आगे लिखा- पूर्णिया सीमांचल कोसी में मिल रहे मुझे आशीर्वाद से बीजेपी भयाक्रांत है। मुझे अपनी चिंता नहीं है, पूर्णिया और देश में पूर्ण परिवर्तन के लिए सब कुछ न्यौच्छावर! मेरी सुरक्षा से खिलवाड़ बीजेपी जदयू को बहुत भारी पड़ेगी।
बता दें कि बिहार में इंडिया गठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंग नहीं हुई है। मगर, आरजेडी ने टिकट बांटना शुरू कर दिया है। इसी बीच बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट को लेकर जमकर सियासत हो रही है। पूर्णिया सीट पर आरजेडी ने अपने उम्मीदवार को फाइनल कर दिया था, जिसके बाद पप्पू यादव ने भी वहां से दावेदारी पेश कर दी।