फेसबुक मैसेंजर पर कांग्रेस नेता से पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई है। साथ ही बदमासों ने पैसा न देने पर जान से मारने की भी धमकी दी है। इस घटना के बाद मुजफ्फरपुर के बालूघाट निवासी कांग्रेस नेता अरविंद कुमार सिंह ने नगर थाने में प्राथमिकी कराई है। साइबर सेल की टीम इस मामले की जांच में जुट गई है।
लगातार मिल रही थी धमकी
धमकी के इस मामले पर कांग्रेस नेता ने अपने शिकायत में बताया कि 23 जनवरी को उनके भतीजे के फेसबुक पर आरोपी ने मैसेंजर से मैसेज भेजा। इसमें आरोपी द्वारा लिखा गया है कि ‘सतर्क रहो बाबू। ऐसा न हो कि किसी का साथ देने के चक्कर में जान गंवा दो। मारे जाओगे, किसी दिन। अपने चाचा को भी समझा देना, सुनता नहीं है किसी का।’ पुलिस इस ममाले को दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। हालांकि इस धमकी के बाद बदमाशों ने दोबारा धमकी दी। आरोपी ने उनके बेटे के मोबाइल पर भी धमकी भरा मैसेज भेजा।
इसके बाद कांग्रेस नेता के फेसबुक पर लिखा कि ‘खुशी है कि आप जिंदा है, लेकिन आप हरकत से बाज नहीं आइएगा। जहां जरुरत नहीं है वहां हाथ-पैर मत चलाइगा। अपने फाइनेंसर आशुतोष को भी सलाह दिजीएगा। नहीं तो आपका बेटा-बेटी और उनकी बेटी सब का पता ठिकाना है मेरे पास। नोएडा, दिल्ली दूर नहीं है। याद रखिएगा. बता दें कि कांग्रेस नेता का बेटा नोएडा में पढ़ाई करता है।
बेटे पर भी जान का खतरा
इसके साथ ही आरोपी ने मैसेंजर पर लिखा कि एक बार गोली लगते-लगते बचा है। अगली बार हो सकता है आपके बेटे का किस्मत साथ न दें। उसने यह तक कह दिया कि काम धाम छोड़िए और पारिवारिक जीवन बिताइए। आवेदक ने कहा कि चार फरवरी को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल था। उसकी तस्वीर शेयर की। उसके कमेंट में भी धमकी भरा एक मैसेज आया। जिसमे लिखा था कि यह सब बाद में करना। फिलहाल चार दिन के अंदर पांच लाख रुपये की व्यवस्था कर लो। न देने पर आरोपी ने हत्या की धमकी भी दी।