कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने आज पूर्णिया लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है। जबकि पूर्णिया की सीट राजद के खाते में है जिसके बाद भी पप्पू यादव ने वहां से नामांकन किया है, जिसको लेकर आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने अपनी सफाई दी है और कहा कि पार्टी ने पप्पू यादव को नामांकन की इजाजत नहीं दी है।
अज्ञात अपराधियों ने गैस वेंडर की गोली मारकर की ह’त्या, जांच में जुटी पुलिस
‘सीट का फार्मूला पार्टी ने तय किया है’
पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिलेश सिंह ने कहा कि जब सीट बंटवारे का फार्मूला पार्टी आलाकमान ने तय कर दिया है ऐसे में जो सीट कांग्रेस को मिली है, उसके बाहर नामांकन करने की इजाजत किसी को नहीं है। इससे अधिक इस मामले में कुछ नहीं कहा जा सकता है।
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने पप्पू यादव के पूर्णिया से नामांकन को लेकर कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार नहीं हैं। कांग्रेस के कोटे में जो 9 सीटें आई हैं, उसमें पूर्णिया शामिल नहीं है। बीमा भारती ही INDIA गठबंधन की साझा प्रत्याशी हैं, इसलिए कांग्रेस पार्टी का एक-एक वर्कर बीमा भारती को जिताएगा।
बता दें कि विगत 20 मार्च को पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का जाप में विलय कर लिया था जिसके बाद वह लगातार पूर्णिया सीट पर अपनी दावेदारी ठोक रहे थे हालांकि सीट बंटवारें में पूर्णिया की सीट राजद के खाते में चली गई, जहां से राजद ने बीमा भारती को अपना उम्मीदवार उतारा है इसके बावजूद भी पप्पू यादव पूर्णिया सीट से चुनाव लड़कर कांग्रेस के लिए मुश्किल खड़ी कर रहे हैं।