केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिनों के दौरे पर बिहार आ रहे हैं। उनके बिहार दौरे को लेकर भाजपा के विरोधी दलों में अलग बेचैनी है। पहले राजद ने एक तरह से अमित शाह के दौरे पर सवाल उठाए। तो अब कांग्रेस भी बेचैन दिख रही है। वैसे कांग्रेस की बेचैनी का एक बड़ा कारण यह है कि अमित शाह जिस इलाके में आ रहे हैं, कांग्रेस के पास लोकसभा की बिहार में एकमात्र सीट उसी इलाके में है।
“नफरत फैलाने आ रहे हैं”
कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता और राष्ट्रीय सचिव रंजीता रंजन ने मंगलवार को पूर्णिया में मीडिया से कहा कि सीमांचल के इलाके में गृह मंत्री नफरत फैलाने के लिए आ रहे हैं। लेकिन बिहार के लोग अतिथि देवो भव की तरह उनका सम्मान करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें चाहिए था कि बेरोजगारी महंगाई जैसे मुद्दे पर बात करें। लेकिन दुर्भाग्य से देश की सरकार नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं।
राजद ने भी दी चेतावनी
वहीं अमित शाह के दौरे को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने कहा है कि अमित शाह गृह मंत्री हैं। देश में कहीं जाने के लिए स्वतंत्र हैं। बिहार आ रहे हैं, तो अच्छा है। देश की सुरक्षा के मामलों को देखने आ रहे हैं तो अच्छी बात है। हर बिहारी स्वागत करेगा। लेकिन अगर देश को खंडित करने के प्रयास से अगर सीमांचल के इलाके में जा रहे हैं, तो इसे हम नापसंद करते हैं।