बिहार में शराबबंदी को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है। सीवान में शुक्रवार को जहरीली शराब से तीन लोगों की मौत हुई है। इसको लेकर बिहार कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है। अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार के पास नैतिकता है तो उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि रेल हादसे के वक्त जब नीतीश कुमार रेल मंत्री थे, उस वक्त हादसा हुआ, लोगों की मौत हुई थी तो नीतीश कुमार ने नैतिकता के आधार पर मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। अब एक बार फिर जब बिहार में लोगों की मौत हो रही है तो उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।
2025 के चुनाव में फिर एंट्री करेंगी पुष्पम प्रिया… बोलीं- सीएम की कुर्सी किसी की बपौती नहीं
उन्हें अपनी नैतिकता को भी जगाने की जरूरत है। बताते चलें कि सीवान जिले में कल जहरीली शराब से कुछ लोगों की मौत हुई थी और आज बांका जिले में कर्ज में डूबे एक ही परिवार के पांच व्यक्तियों ने प्वाइजन खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसमें तीन व्यक्ति की मौत हो गई है, जिसको लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा है।