लोकसभा चुनाव के बीच आरक्षण का मुद्दा गर्माया हुआ है आरक्षण को लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव के एक बयान के बाद पक्ष-विपक्ष लगातार हमलावर है इस बीच अडानी-अंबानी का मुद्दा कही खो गया है। जिसपर अब एनडीए नेता विपक्षी को घेर रहे हैं। पहले पीएम मोदी तब अब लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने इस मुद्दे पर विपक्ष को घेरा है।
‘काम करते तो रोड शो की जरूरत नहीं पड़ती पीएम को’
गलत थे कांग्रेस के सभी आरोप
चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग जो रोज अडानी-अम्बानी का नाम लेकर हमलोगों को घेरने का काम करते थे। अडानी -अंबानी को लेकर कई तरह की बातें करते थे वह लोग आज चुप क्यों हैं ? उनको (कांग्रेस ) बताना चाहिए न आखिर चुनाव के बीच समय में वह लोग इन मुद्दों को उठाना क्यों बंद कर दिया ?
चिराग ने आगे कहा कि पिछले 1 साल से ये लोग पार्लियामेंट से लेकर सड़क तक अडानी अंबानी को लेकर सरकार पर हमलावर थे अब आज चुनाव के समय में क्यों नहीं बोल रहे हैं? कांग्रेस के इस रवैया से अब तो यह साफ हो गया है कि उनके तरफ से जो हम लोगों पर आरोप लगाए जाते थे वह गलत है और इसमें कहीं कोई सच्चाई नहीं थी।