मौसम की तपीस के साथ हीं 01 वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज़ हो गईं है। एनडीए गठबंधन अपनी पूरी ताकत झोंक क़र जेडीयू प्रत्याशी सुनील कुमार की जीत सुनिश्चित करने में जुटा है। जहाँ एक ओर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष औऱ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ मंगल पाण्डेय नें बगहा विधानसभा के पतिलार में 16 मई को जनसभा क़र लोगों से वोट देने की अपील के साथ RJD प्रत्याशी दीपक यादव पर जमकर भड़ास निकाला। वहीं आज वाल्मीकिनगर विधानसभा के गंडक दियारावर्ती भीतहा रूपही में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने औऱ लोगों से JDU प्रत्याशी सुनील कुमार को जिताने का आग्रह करने सीएम नीतीश कुमार के साथ शिक्षा मंत्री विजय चौधरी औऱ राज्यसभा सांसद संजय झा पहुँचे। चिलचिलाती धूप औऱ उमस भरी गर्मी के बावजूद जनसभा में उमड़ी भीड़ को सम्बोधित करते हुए आज फ़िर सीएम नीतीश कुमार की जुबान फिसली औऱ उन्होंने सुनील कुमार के तीर निशान पर बटन दबाने से दिल्ली में कमल खिलने के साथ हीं पीएम मोदी के 4000 सीटों का लक्ष्य पूरा करने की अपील क़र दी, हालांकि फ़ौरन मुख्यमंत्री नें इसे भूल वश आज पुनः दुहराने की बात कहक़र 400 सीटों का आकड़ा पार करने में समर्थन की अपील किया।
पवन सिंह और ज्योति सिंह तलाक की नौबत के बाद फिर आए करीब, चुनाव प्रचार में दिखे साथ
जातीय जनगणना के पक्ष में नहीं थी कांग्रेस
इस दौरान उन्होंने बिहार में हुए जातीय जनगणना को अपनी सरकार की बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा की कांग्रेसिया कभी जातीय जनगणना करा सकता है ज़ी…! सीएम नें सभा में मौजूद लोगों से हामी भरवांते हुए कहा की ज़ब मैं महागठबंधन के साथ था तो कांग्रेस जातीय जनगणना के पक्ष में नहीं थीं औऱ ज़ब मैं फ़िर एनडीए गठबंधन के साथ हूं तो कांग्रेस जातीय जनगणना की राग अलाप रहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नें चम्पारण के इस मिनी चंबल की धरती से जंगल राज़ का सफाया करते हुए बिहार में सुशासन के साथ हर क्षेत्र में विकास की बात कहते हुए महिला सशक्तिकरण पर सरकार की उपलब्धियां गिनाई।