महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया है शुक्रवार को अधिकारिक तौर पर इसका ऐलान भी कर दिया गया है पूर्णिया सीट राजद के खाते में चली गई है लेकिन कांग्रेस नेता पप्पू यादव अब भी पूर्णिया कांग्रेस के खाते में जाने की उम्मीद लगाए बैठे है। और इसको लेकर उन्होनें ट्वीट किया है। पप्पू यादव ने पूर्णिया में कांग्रस का झंडा लहराने की बात कर रहे हैं। पप्पू यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि सीमांचल कोसी जीतकर देश में कांग्रेस सरकार बनाएंगे, पूर्णिया में कांग्रेस का झंडा लहराएंगे, राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री बनाएंगे।
पूर्णिया सीट पर लगातार पप्पू यादव दावा कर रहे
कांग्रेस नेता पप्पू यादव लगातार पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ने का दावा करते रहे हैं बीते दिनों उन्होंने अपनी पार्टी का जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय किया, और लगातार पूर्णिया सीट पर चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं जबकि इस सीट पर सीट शेयरिंग से पहले ही राजद बीमा भारती को उतार चुकी थी उन्हें सिंबल भी आवंटित कर दिया गया था लेकिन पप्पू यादव पूर्णिया सीट पर चुनाव लड़ने के लिए अड़े हुए थे और उन्होंने दिए इंटरव्यू में 4 जून को पूर्णिया में झंडा लहराने का दावा किय़ा, और एक बार फिर उन्होंने यह ट्वीट कर कहा कि पूर्णिया में कांग्रेस का झंडा लहराना है।
मीडिया से बात करते हुए पप्प् यादव ने कहा था कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि देश की जनता ने मुझे आर्शीवाद दिया है पूर्णिय में सीट कांग्रेस को मिली या नहीं इसकी जानकारी नहीं है लेकिन पूर्णिया कांग्रेस की थी कांग्रेस की है और रहेगी।