ठगों के टारगेट से कोई भी दूर नहीं है। पिछले दिनों राजधानी पटना के एक ठेकेदार ठगों के चंगुल में फंस गए। फंसे ही नहीं, ठगों ने उनसे पैसे भी निकलवाए। अब ठगे गए ठेकेदार थानों के चक्कर लगा रहे हैं। मामला पटना के कंकड़बाग थाना से जुड़ा है। यहां डॉक्टर्स कॉलोनी के महेंद्र लोक अपार्टमेंट में रहने वाले ठेकेदार सुयश कुमार से ठगी हुई है।
लोन के नाम पर ठगी
दरअसल, सुशय कुमार की कंपनी राज्य और केंद्र सरकार के सरकारी उपक्रम में निर्माण कार्य का ठेका लेती है। अपने कार्यों को पूरा करने के लिए सुयश को लोन की दरकार थी। इसके लिए उन्हें प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से लोन लेना था। तब उन्हें किसी ने महाराष्ट्र के अशोक नारायण शेट्टी, अजीत लक्ष्मण और सागर अशोक चौधरी से मिलवाया। बताया ये गया कि ये तीनों थाइलैंड की कंपनी के कर्मी हैं। तीनों को पटना आना था ताकि वे प्रोजेक्ट देख सकें। तीनों आए भी, जिनकी पूरी व्यवस्था सुयश ने की।
पांच करोड़ लोन की हुई बात
सुयश को पांच करोड़ रुपए का लोन लेना था। इसके लिए तीनों ने सुयश से 15.25 लाख रुपए प्रोसेसिंग फीस के नाम पर ले लिए। इसके बाद तीनों ने फोन ऑफ किया और गायब हो गए। अब सुयश ने कंकड़बाग थाना में मामला दर्ज कराया है।