वैशाली में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहां घर के दरवाजे पर बैठी दो महिला को अनियंत्रित वाहन ने रौंद दिया। इस हादसे में दोनों की मौ’त हो गई। इस हादसे से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों के श’व को कन्हौली उंताहा के निकट सड़क पर रख महुआ-हाजीपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस के समझाने पर जाम खत्म हुआ, और पुलिस ने श’व को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों मृ’तक की पहचान फुलवरिया गांव के वार्ड छह निवासी नरेश पासवान की विवाहित पुत्री 23 वर्षीय बॉबी कुमारी तथा सकलदेव पासवान की 16 वर्षीय पुत्री रूबी कुमारी के रूप में हुई। वहीं ग्रामीणों ने सीसीटीवी के आधार पर गाड़ी नंबर तथा उसमें बैठे लोगों की पहचान कर गांव के ही एक व्यक्ति को घर से उठाकर पुलिस को सौंप दिया।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided