बिहार में जहरीली शराबकांड थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ महीने पहले ही सारण में बड़ा शराबकांड हुआ था, जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। इस घटना के बाद बिहार सरकार को काफी फजीहत भी झेलनी पड़ी थी। वही बीते दिन को सिवान से भी एक मामला सामने आया जहां जहरीली शराब ने लोगों को अपना शिकार बनाया। सिवान में जहरीली शराब से अबतक चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग बीमार बताए जा रहे हैं। इस मामलें में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। लेकिन अब ये मामला सियासी रंग पकड़ता जा रहा है। एक ओर जहां मुख्यमंत्री सिवान शराबकांड को लेकर किए गए सवाल से बचते दिख रहे हैं। वहीं नीतीश के मंत्री इसे छोटी-मोटी घटना बता रहे है।
शराबबंदी बनी CM नीतीश के गले की फांस, SC ने फिर लगाई फटकार
मंत्री संतोष सुमन का विवादित बयान
बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन का बहुत ही हैरान करने वाला बयान सामने आया है। मंत्री संतोष सुमन के पिता पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी तो अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने ही रहते हैं। वो कई बार शराबबंदी कानून को फेल बता चुके हैं साथ ही जहरीली शराब पीकर मरने वालों के परिजनों को मुआवजा दिए जाने का भी समर्थन करते रहे हैं। वहीं मंत्री संतोष सुमन का विचार उनके पिता से बिलकुल ही भिन्न है। वो जहरीली शराब से हुई मौतों को छोटी-मोटी घटना मानते हैं। उन्होंने कहा कि शराब का सेवन करना गलत है। हालांकि पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में बोलते हुए उन्होंने सिवान शराबकांड को छोटी-मोटी घटना बता दिया। जिसपर विवाद होना तय है।