सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के बाद भी बीते दिन बुधवार को बिहार नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया। बिहार निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार चुनाव कुल दो चरणों में होना है। पहले चरण का मतदान 18 दिसंबर को होगा वही मतगणना 20 दिसंबर को होना है। वही दूसरे चरण के लिए मतदान 28 दिसंबर को होगा, वही मतगणना के लिए 30 दिसंबर की तारीख तय कर दी गई है। लेकिन बड़ी बात ये है कि सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका की सुनवाई करते हुए राज्य सरकार द्वारा बनाई गई अतिपिछड़ा आयोग को डेडिकेटेड आयोग मानने से इनकार कर दिया था। वहीं राज्य सरकर को जवाब देने के लिए 4 सप्ताह का समय दिया था।
जिसके बाद नगर निकाय चुनाव का टलना तय था। पर चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया। ऐसे में इसे लेकर सियासत होना निश्चित है। बीजेपी राज्य सरकार पर सुप्रीम कोर्ट के अवमानना का आरोप लगा रही है। वही सरकार की तरफ से भी नेता भरपूर जवाब दे रहे हैं।
बिहार नगर निकाय की तारीखों का ऐलान, सुप्रीम कोर्ट में फंस सकता है पेंच
ज़िद में पिछडों का अपमान कर रहे नीतीश-सुशील मोदी
बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने सीधे-सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा है कि जल्दबाजी में निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर के सुप्रीम कोर्ट की गई है I उन्होंने कहा कि यदि इस तरह चुनाव हुआ तो ये भविष्य के लिए खतरा बन जाएगा। इस चुनाव पर कभी भी रोक लग सकती है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपने ज़िद के कारण अतिपिछड़ों को अपमानित कर रहे हैं। सुशील कुमार मोदी ने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा है कि बिहार सरकार नगर निकाय चुनाव की किरकिरी करा रही है। वे जल्दीबाजी में चुनाव की घोषणा कर बिहार की जनता के साथ धोखा कर रहे हैं।
गलत आरोप लगा रही BJP- उपेन्द्र कुशवाहा
जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी के आरोपों के खिलाफ जमकर बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने गलत तथ्यों के आधार पर निकाय चुनाव को रोकने की कोशिश की थी लेकिन चुनाव की तारीखों के एलान के बाद उसका असली चेहरा उजागर हो गया है। वही चुनाव को लेकर आरजेडी ने सरकार का समर्थन किया है। पार्टी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि पूर्व निर्धारित तिथि पर ही मतदाता होगा, बीजेपी के चुनाव प्रभावित करने का कुचक्र बेनक़ाब हुआ। अति पिछड़ो के हक़ को लेकर ये चुनाव मिल का पत्थर साबित होगा।