बिहार बीजेपी (Bihar BJP) प्रदेश कार्यालय में आठ महीने बाद सहयोग कार्यक्रम की फिर से शुरुआत होने जा रही है। आगामी एक अगस्त से फिर इसे शुरु किया जायेगा। भाजपा कोटे से बिहार सरकार के मंत्री सहयोग कार्यक्रम में शामिल होंगे। लगभग आठ महीने से सहयोग कार्यक्रम बीजेपी में बंद था, सुनवाई नहीं हो रही थी। अब लोगों की राज्य की समस्याएं सुनी जाएगी। भाजपा कोटे के बिहार सरकार के मंत्री सहयोग कार्यक्रम में शामिल होंगे।
JDU को है उम्मीद… बिहार में आरक्षण के कोटे को सुप्रीम कोर्ट करेगी बहाल
सहयोग कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री बीजेपी दफ्तर में बैठेंगे। वहीं बीजेपी के दोनों उपमुख्यमंत्री अपने आवास पर सहयोग कार्यक्रम में लोगों की फरियाद सुनेंगे। सुबह 11 बजे से दोपहर के एक बजे तक सहयोग कार्यक्रम होगा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष पद संभालते ही मंत्री दिलीप जायसवाल ने सहयोग कार्यक्रम को शुरू करने का आदेश दिया। सप्ताह के हर दिन अलग-अलग मंत्री फरियाद सुनेंगे। इसके लिए सूची जारी कर दी गई है।
सोमवार को मंगल पांडे, केदार गुप्ता और कृष्णनंदन पासवान फरियाद सुनेंगे। मंगलवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी अपने सरकारी आवास 11 एम स्टैंड रोड में सहयोग कार्यक्रम करेंगे। बुधवार को रेणु देवी, नीतीश मिश्रा और दिलीप कुमार जायसवाल होंगे। गुरुवार को नितिन नवीन, संतोष सिंह और सुरेंद्र मेहता जनसुनवाई करेंगे। शुक्रवार को डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा तीन स्टैंड रोड अपने सरकारी आवास पर सहयोग कार्यक्रम करेंगे। शनिवार प्रेम कुमार, नीरज कुमार बबलू, जनक राम और हरि सहनी सहयोग कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।