[Team Insider]: बिहार की राजधानी पटना में कोरोना ब्लास्ट (Corona Blast In Patna) हुआ है। कोरोना की तीसरी लहर (Covid-19 third Wave In Bihar) अब अपने लय में आ चुकी है। मंगलवार यानि 4 जनवरी को राजधानी में एक साथ 522 कोरोना केस मिलने से हड़कंप मचा गया है। बीते 7 दिनों में संक्रमण 13 गुणा रफ्तार से फैली है। कोरोना का संक्रमण इस बार बच्चों में भी काफी तेजी से फैल रहा है।
40 बच्चों में भी संक्रमण
पटना में 522 मामलों में से 40 से अधिक बच्चे शामिल हैं। सभी बच्चों की उम्र 18 साल से कम है। बताया जा रहा है कि सभी 2 साल से 17 साल के बीच के हैं। एक साथ इतने मामले मिलने से पटना में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 1200 हो गई है।