[Team Insider]: सोमवार को राज्य में कोरोनावायरस (New COVID19 Cases In Bihar) के 3526 मामले सामने आए हैं। इससे पहले रविवार को 5410 मामले सामने आए थे। यानि की 1884 मामले कम प्रतिवेदित हुए हैं। राजधानी पटना में सोमवार को 1035 मरीजों की पहचान हुई। बीते दो दिनों में ही कोरोना के मामले आधे हो गए हैं। राज्य के आठ जिलों में 100 से अधिक मामले हैं। इनमें बेगूसराय (143), मधेपुरा (107), भागलपुर(152), मुंगेर (139), मुज्जफरपुर (207), पूर्णिया (164), सहरसा (140) और वैशाली (127) मामले हैं। वहीं राजधानी पटना में अब 11846 सक्रिय मरीज हैं।
राज्य भर में सक्रिय मरीजों की संख्या
वहीं राज्य में अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 33 हजार 122 हो गई है। राज्य में पॉजिटिविटि रेट 3.14 फीसद हो गई है। वहीं राज्य भर में बीते 24 घंटों में 1 लाख 12 हजार 221 नमूनों की जांच की गई है।