[Team Insider]: बिहार सरकार (Bihar Government) पर कोरोना संक्रमण कहर बनकर टूटी है। सीएम नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम रेणु देवी और तारकिशोर प्रसाद समेत सरकार के लगभग 10 से 12 मंत्री अबतक संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। सोमवार को पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। वे आइसोलेशन में चले गए हैं। सीएम नीतीश के बाद अब भाजपा कोटे से पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी भी संक्रमित हो गए हैं।
मेरे सम्पर्क में आए सभी लोग जल्द जांच कराएं- सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने अपनी रिपोर्ट सकारात्मक आने पर कहा कि ”कोरोना टेस्ट कराने पर मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अतः पिछले 48 घंटे में मेरे सम्पर्क में आए सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि अपना जाँच जल्द से जल्द करवाएँ। मेरा आप सभी से अनुरोध है कोरोना एक बार फिर तेजी से फ़ैल रहा है, सावधान रहें और गाइडलाइंस का पालन करें”।