बिहार में कोरोना की वापसी होती दिख रही है। पिछले 24 घंटे में 186 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। इसी के साथ बिहार में कुल बिहार 993 एक्टिव केस हो गए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पटना में 90 मरीज की पुष्टि की गई है। जो पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा हैं।
भागलपुर में मिले 15 नए मरीज
भागलपुर में 15 , गया में 11 नए मामले सामने आए है। अररिया, बांका, ईस्ट चंपारण, लखीसराय, मुंगेर, नालंदा, सहरसा, समस्तीपुर और वेस्ट चंपारण में एक एक मरीज का मामला सामने आया है। अरवल में चार, बेगूसराय में सात, दरभंगा में चार, जहानाबाद में दो, खगड़िया में सात, मधेपुरा में तीन, मुजफ्फरपुर में छह, पूर्णिया में चार, रोहतास में छह, सारण में आठ, सीतमाढ़ी में चार, सुपौल में दो कोरोना मरीज मिले हैं।
अधिक टेस्ट का निर्देश
राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया है। सभी जिलों को अधिक अधिक से कोविड 19 टेस्ट करने व टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।