चीन और अमेरिका में बढ़ते कोरोना के आंकड़े डराने लगे हैं। बिहार में भी कोरोना की एंट्री हो गई है। दरअसल बिहार के बोधगया में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा यहां तीन दिवसीय कालचक्र पूजा में शामिल होने आए है। यह पूजा काफी अहम है चूंकि इस पूजा में देश के कई जगहों से लोग शामिल होने आए है। लेकिन अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कोरोना का हॉटस्पॉट बोध गया होने वाला है। यहां एक सप्ताह के अंदर 10 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।
नीतीश को ‘चिढ़ाने’ लगे मांझी, अब क्या करेंगे CM?
बिहार से ही कोरोना का ज्यादा खतरा
दरअसल कोरोना के चौथे लहर को लेकर विशेषज्ञों का यह मानना है कि दिल्ली, मुंबई और यूपी के बजाय इस लहर का खतरा बोधगया से हो सकता है। बिहार में 7 दिनों के अंदर सबसे अधिक 16 संक्रमित गया जिले में ही मिले हैं। उनमें से केवल तीन स्थानीय लोग है बाकी के लोग विदेशी है। एक बात यह भी सामने आई है कि गया जिले में बैंकॉक निवासी का एक संक्रमित निवासी पटना आ गया है।
फरार कोरोना संक्रमित पटना में आइसोलेटड
इस बात की सूचना सिविल सर्जन को मिली तब पटना की सर्वेलांस टीम पूरी खोजबीन में जुट गई। काफी मेहनत के बाद उसे पर्यटक को अपने साथ रखा। बताया जा रहा है कि संक्रमित व्यक्ति वीवो कंपनी के अधिकारी हैं और यह गया दलाईलामा के आगमन में आयोजित समारोह में शामिल होने आए थे। वह पटना से बैंकॉक वाया दिल्ली होकर जाने वाला था। वह गया में दलाई लामा के कार्यक्रम में शामिल होने आया था। फिलहाल संक्रमित व्यक्ति को वीवो कंपनी के एक अपार्टमेंट स्थित गेस्ट हाउस में ही आइसोलेट कर दिया गया। इसके साथ ही सिविल सर्जन डा. केके राय ने इसकी पुष्टि करते हुए संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच कराने की बात कही है। इसके साथ ही संपर्क में आए गेस्ट हाउस के रसोइये का भी सैम्पल लेकर जांच को भेजा गया है।