दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामले डराने लगे हैं। भारत सरकार भी इसको लेकर अलर्ट जारी कर चुकी है और राज्य सरकारों को भी सतर्क रहने। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सभी बिहार वासियों से सावधानी बरतने की बात भी कही है। लेकिन इन सब के बीच कोरोना ने भारत में कमबैक करने की तैयारी में हैं। जिसके लिए एंट्री गेट बिहार का बोधगया बनता दिख रहा है।
दरअसल बिहार के बोधगया में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा यहां तीन दिवसीय कालचक्र पूजा में शामिल होने आए थे। यह पूजा काफी अहम है चूंकि इस पूजा में देश के कई जगहों से लोग शामिल होने पहुंचे हैं। लेकिन अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कोरोना का हॉटस्पॉट बोध गया होने वाला है। विदेश से आए श्रद्धालुओं में कई कोरोना से संक्रमित पाए जा रहे हैं। जिनके आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं।
नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम एजेंडों पर लगेगी मुहर
पांच विदेशी नागरिक कोरना संक्रमित
बीते दिन सोमवार को बोधगया में 5 ओर नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। ये पांच थाईलैंड के रहने वाले हैं। इन लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया था। विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की लगातार जांच कि जा रही है। बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल बोधगया में सक्रिय मरीजों की संख्या केवल 9 है। अब तक कुल 25 संक्रमित पाए गए हैं जिसमें से 16 ठीक हो चुके हैं।