इस वक्त की बड़ी खबर गया से सामने आ रही है। जहां तीन विदेशी नागरिक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दरअसल बोधगया एयरपोर्ट पर जांच के दौरान थाईलैंड से आए तीन पर्यटक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिन्हें फिलहाल आइसोलेशन में भेज दिया गया है। पर्यटकों के संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
‘हितैषी’ के हित के लिए तैयार नहीं नीतीश, कुशवाहा को लेकर स्टैंड क्लियर
अलर्ट पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग
दरअसल बोधगया में इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव का आयोजन होने वाला है। जो 27 से 29 जनवरी तक चलेगा। इस महोत्सव में शामिल होने के लिए भारी संख्या में विदेशी पर्यटक भी बोधगया पहुँचने लगे हैं। पर्यटकों की बढ़ती संख्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट पर हैं। बोधगया एयरपोर्ट पर कोरोना जांच भी तेज कर दी गई है। इसी दौरान कई विदेशी पर्यटकों की अबतक कोरोना जांच की गई है। जिसमें आज थाईलैंड से आए तीन पर्यटक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
अबतक कुल 7 विदेशी पर्यटक संक्रमित
बता दें कि पिछले तीन दिनों में कुल 7 विदेशी पर्यटक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले जब बोधगया में बौद्ध धर्म का तीन दिवसीय कालचक्र पूजा आयोजित किया गया था। जिसमें बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा भी शामिल हुए थे। इस दौरान भी कई विदेशी पर्यटक कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव शुरू होने के पहले एक्शन मोड में दिख रहा है।