तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव की मतगणना दूसरे दिन मंगलवार (10 दिसंबर) को भी जारी है। अब द्वितीय वरीयता के मतों की गिनती हो रही है। अब तक आये उपचुनाव के नतीजों में निर्दलीय उम्मीदवार व शिक्षक नेता वंशीधर ब्रजवासी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। ब्रजवासी के बाद दूसरे नंबर पर जनसुराज के डॉ. विनायक गौतम तो तीसरे नंबर पर आरजेडी के गोपी किशन हैं। वहीं चौथे नंबर पर जेडीयू के अभिषेक झा चल रहे हैं।
नौवें चक्र की गणना के उपरांत मतों की अद्यतन स्थिति
-वंशीधर ब्रजवासी 23003
-डॉ विनायक गौतम 12467
-गोपी किशन 11600
-अभिषेक झा 10316
-राकेश रौशन 3920
-संजय कुमार 4932
-अरविंद कुमार विभात 299
-अरुण कुमार जैन81
-ऋषि कुमार अग्रवाल 99
-एहतेशामुल हसन रहमानी 511
-प्रणय कुमार 198
-भूषण महतो 42
-मनोज कुमार वत्स 422
-राजेश कुमार रौशन 174
-रिंकु कुमारी 487
-संजना भारती 58
-संजीव भूषण 321 -संजीव कुमार113
कुल वैध मत 69043
इनवैलिड मत 6843
कुल मतों की संख्या 75886
जेडीयू के देवेश चंद्र ठाकुर के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद तिरहुत स्नातक से एमएलसी की सीट खाली हुई थी। इस पर सत्तारूढ़ जेडीयू की ओर से अभिषेक झा, आरजेडी की ओर से गोपी किशन को टिकट दिया गया था। प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने डॉ. विनायक गौतम पर भरोसा जताया। इनके अलावा शिक्षक नेता वंशीधर बृजवासी ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ताल ठोकी।
NDA के बड़े नेताओं ने दिया रालोजपा को धोखा… पशुपति पारस ने कहा- 2025 में सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
इस सीट पर 18 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, लेकिन सभी बड़ी पार्टियों को पछाड़ते हुए निर्दलीय उम्मीदवार वंशीधर ब्रजवासी पहले नंबर पर जा पहुंचे हैं। पहली वरीयता की गणना के बाद उन्होंने 23,003 वोट लाकर जन सुराज के डॉ. विनायक गौतम से करीब 11 हजार वोटों की बढ़त बना ली है। अब दूसरी वरीयता के आधार पर हार-जीत का फैसला किया जाएगा।