[Team Insider]: बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना से दो और लोगों की जान चली गई। वहीं, 496 मरीज मिले हैं। अब सूबे में 3237 एक्टिव मरीज हैं।
पटना एम्स में 45 मरीज भर्ती
पटना एम्स के नोडल अधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि औरंगाबाद निवासी 65 साल के जयनंदन शर्मा और वैशाली के 31 साल के सोनू पटेल की शुक्रवार को मौत हो गई। ये दोनों आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे। एम्स में सैंपलों की जांच में 7 नए मरीज मिले हैं। वहीं, 45 मरीजों का इलाज चल रहा है।
कोरोना की जिलावार रिपोर्ट
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided