भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 वैक्सीन (COWIN Certificate) के सर्टिफिकेट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तस्वीर को हटा दिया है। कोविड सर्टिफिकेट से पीएम की तस्वीर हटने का बाद से सियासी हलचल तेज हो गई है। सभी सवाल उठा रहे है कि आखिर क्यों कोविड सर्टिफिकेट से पीएम मोदी की तस्वीर हटा दी गई। वहीं इसे लेकर मीसा भारती ने बड़ा बयान दिया है।
डर गए प्रधानमंत्री
राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद की सुपुत्री और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी मीसा भारती (Misa Bharti) ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। इसकी बदनामी से डर कर प्रधानमंत्री की तस्वीर कोरोना वैक्सीन से हटा दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को किसी भी कार्य को लेकर श्रेय लेना उनकी पुरानी आदत है। अब जब कोरोना वैक्सीन के संदेहास्पद नतीजे सामने आ रहे हैं तो इसकी बदनामी से डर कर प्रधानमंत्री की तस्वीर कोरोना वैक्सीन से हटा दी गई है।
कोरोना वैक्सीनेशन जांच का विषय
मीसा भारती ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन जांच का विषय है और हर स्तर पर इसकी जांच होनी चाहिए और संबंधित दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बात से महागठबंधन के नेताओं द्वारा आम जनमानस को अवगत कराया जा रहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी जीत पकी है उन्हें शुभकामनाएं और बधाई देती हूँ।
सारण में बड़ा खेल, प्रभुनाथ परिवार का नया दांव, जदयू में एंट्री, भाजपा से भी डील तय
वहीं भाजपा के बड़े नेताओं के बिहार दौरे को लेकर मीसा भारती ने कहा की भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता को केवल चुनाव के समय ही बिहार की याद आती है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं को 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान उनके द्वारा किए गए घोषणाओं और वादों को स्मरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार को स्पेशल पैकेज कब मिलेगा, यहां की बंद फैक्ट्रियां कब चालू होगी।
सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ रोजगार का वादा किया गया था, एनडीए सरकार के शासन काल में बिहार के कितने नौजवानों को रोजगार मिला। बिहार के डबल इंजन की सरकार को बताना चाहिए की बिहार के लोगों को रोजगार कब मिलेगा। साथ ही स्पेशल पैकेज की घोषणा कब होगी। उन्होंने कहा कि देश का माहौल इंडी गठबंधन के पक्ष में है और देश की जनता ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए सरकार की विदाई का मन बना लिया है।