बिहार में महागठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा भले नहीं हुआ है, लेकिन प्रत्याशियों के नाम की घोषणा लगातार होती जा रही है। इसमें सबसे आगे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हैं जिन्होंने लगभग दर्जन भर सीट पर अपने उम्मीदवार उतार दिये। अब सीपीआई (एम) ने भी खगड़िया लोकसभा सीट से अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है। महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार संजय कुमार बिहार के खगड़िया से लोकसभा उम्मीदवार होंगे।
इससे पहले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने बेगूसराय सीट से न केवल चुनाव लड़ने का ऐलान किया बल्कि अपने उम्मीदवार के रूप में अवधेश कुमार राय के नाम की घोषण भी कर दी है। अब सीपीआईएम ने संजय कुमार को खगड़िया से लोकसभा उम्मीदवार बना दिया है। महागठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा हुए बिना यह घोषणा फिर से कांग्रेस में नाराज़गी का सबब बन सकती है।
खगड़िया सीट पर महागठबंधन से एक तरफ जहां सीपीआईएम के प्रत्याशी संजय कुमार कुशवाहा होंगे तो वहीं दूसरी ओर एनडीए से यह सीट चिराग पासवान को दी गई है। हालांकि चिराग पासवान इस सीट से किसे उम्मीदवार बनाएंगे इसकी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। चिराग के खाते में खगड़िया समेत कुल पांच सीटें हैं।
बता दें कि खगड़िया लोकसभा सीट के लिए तीसरे चरण में मतदान होना है। बिहार में कुल सात चरणों में मतदान होने हैं। पहला चरण 19 अप्रैल को है। इसमें बिहार की चार लोकसभा सीट औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई के लिए वोटिंग होनी है। पहले चरण के लिए नामांकन भी शुरू हो चुका है।