लोकसभा चुनाव को लेकर भोजपुर जिले में सरगर्मी काफी तेज हो गई है। आरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से इंडी गठबंधन के उम्मीदवार भाकपा माले नेता सुदामा प्रसाद (Sudama Prasad Nomination) ने आज आरा समाहरणालय पहुंचकर जिला अधिकारी भोजपुर सह निर्वाचन पदाधिकारी भोजपुर के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस दौरान जिला प्रशासन ने काफी चाक चौबंद व्यवस्था कर रखी थी ताकि किसी तरह का कोई अप्रिय घटना नहीं घटे। जबकि नामांकन के लिए अपने समर्थकों के साथ इंडी गठबंधन के उम्मीदवार सुदामा प्रसाद अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल कर आरा के रमना मैदान स्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आम सभा के लिए निकल पड़े। सुदामा प्रसाद के नामांकन के लिए इंडी गठबंधन के कई शीर्ष नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। आरा में सुदामा प्रसाद का मुकाबला आर के सिंह से है। आर के सिंह पहले ही नामांकन कर चुके हैं।
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के आरके सिंह को 5,66,480 वोट मिले थे और उनके प्रतिद्वंद्वी भाकपा माले के राजू यादव को 4,19,195 वोट मिले थे। तब जीत का अंतर 13.6 प्रतिशत का था। तब मोदी लहर थी, लेकिन इस बार भीषण गर्मी में हवा का रुख अलहदा है। इसलिए आरा हॉट सीट बन गया है। लगातार दो जीत से चर्चा में आए केंद्रीय मंत्री आरके सिंह और माले के तरारी विधानसभा विधायक सुदामा प्रसाद के बीच इस बार यहां की चुनावी जंग आर-पार के मोड में दिख रही है।