बिहार में अभी भले ही महागठबंधन के बीच सीट बंटवारा नहीं हुआ है, लेकिन भाकपा माले ने भी अपने स्टार प्रचारकों की सूची बुधवार को जारी कर दी। पार्टी की ओर से ये सूची चुनाव आयोग को भी सौंप दी गई है। 40 स्टार प्रचारकों को बिहार की जिम्मेदारी दी गयी है। स्टार प्रचारकों में दीपंकर भट्टाचार्य, इंद्रेश मैखुरी , धीरेंद्र झा, मंजू प्रकाश, श्याम चन्द्र चौधरी, अरुण सिंह, अमर सिंह, बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, मीना तिवारी, सत्यदेव राम, शशि यादव, गोपाल रविदास, रामजी राय, रामेश्वर प्रसाद, विनोद सिंह, महानंद सिंह, जनार्दन प्रसाद, अजीत कुशवाहा, रवि राय, अमरजीत कुशवाहा, महबूब आलम को स्टार प्रचारकों की सूची में रखा है।
इसके अलावा रामबली सिंह यादव, गीता मंडल, उमेश सिंह, कृष्णा अधिकारी, रणविजय कुमार, सुचेता डे, आफताब आलम, श्वेता राज,कृष्णदेव यादव, श्रीराम चौधरी, राजेश सहनी, क्लिफ्टन डी रोज़ोरियो, अफ़रोज़ आलम, सरोज चौबे, एमडी सलीम, ईश्वरी प्रसाद कुशवाह, धनंजय, सुधाकर यादव, प्रसन्नजीत कुमार भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं।
बता दें कि महागठबंधन की ओर से सीट बंटवारे का आधिकारिक एलान अभी तक नहीं हुआ है। परंतु चर्चा है कि लालू ने भाकपा माले की सीटें फाइनल कर दी हैं। महागठबंधन में भाकपा माले को आरा, काराकट और नालंदा लोकसभा सीट मिली हैं। माले के केंद्रीय कमेटी के सदस्य व प्रभारी प्रभात कुमार के हस्ताक्षर से यह सूची जारी की गई है।