पटना : भाकपा माले ने 23 सितंबर को सभी अंचल कार्यालयों में प्रतिवाद मार्च निकालने की घोषणा की है। यह निर्णय नवादा जिले में भू माफियाओं द्वारा दलित बस्ती में गरीब मजदूरों के घर जलाने और लूटपाट करने की घटना के खिलाफ लिया गया है। भाकपा माले के पूर्व विधायक मनोज मंजिल और विधायक गोपाल रविदास ने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार और पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।
नवादा जिले में भू माफियाओं द्वारा गरीब मजदूरों के घरों में आगजनी और लूटपाट की घटना ने पूरे राज्य में आक्रोश फैला दिया है। भाकपा माले के पूर्व विधायक मनोज मंजिल ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि घटना के दौरान तकरीबन 150 की संख्या में आए अपराधियों ने पेट्रोल छिड़क कर गरीबों के 34 घरों को आग के हवाले कर दिया। घटना के वक्त महिलाएं खाना बना रही थीं और पुरुष काम से लौटे ही थे, जब हमलावरों ने हमला किया।
BPSC में आयी सबसे बड़ी वेकैंसी… 1964 पदों पर निकली भर्ती, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन
मनोज मंजिल ने आरोप लगाया कि इस घटना के तार सरकार द्वारा चलाए जा रहे लैंड सर्वे से जुड़े हुए हैं, जिसे भूमाफिया अपने कब्जे में करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि घटना स्थल से महज एक किलोमीटर की दूरी पर थाना होने के बावजूद पुलिस आधे घंटे बाद पहुंची और वहां भी अपराधियों ने पुलिस को भगा दिया। भाकपा माले ने पीड़ित परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है और जिन व्यक्तियों की जान गई है, उनके परिवार को मकान और नौकरी देने की डिमांड की है। साथ ही, 23 सितंबर को सभी अंचल कार्यालयों में प्रतिवाद मार्च निकालने की घोषणा की है।