राजद सुप्रीमो लालू यादव के एक और करीबी पर शिकंजा कसा गया है। पटना हाईकोर्ट ने राजद नेता विनोद कुमार श्रीवास्तव के एक बड़े प्रोजेक्ट पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने वैशाली जिले के अनवरपुर चौक पर कैसरे हिंद की जमीन पर निर्माणाधीन मॉल के निर्माण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई है। वैशाली के डीएम से जनवरी के पहले हफ्ते में जवाब भी मांगा है। न्यायाधीश संदीप कुमार की सिंगल बेंच में आदित्य आलोक की याचिका पर यह आदेश दिया गया।
कैसरे हिंद की जमीन पर बनवाया जा रहा मॉल : याचिकाकर्ता
याचिकाकर्ता के वकील ने हाईकोर्ट में बताया कि जिस जमीन पर माल बनवाया जा रहा, वह कैसरे हिंद की जमीन है। कैसरे हिंद की जमीन पर केवल सरकार का अधिकार हो सकता है। ऐसे में मॉल का निर्माण नियमों के विरुद्ध है। उन्होंने आरोप लगाया कि जालसाजी कर कैसरे हिंद की जमीन का कागज अपने नाम से बनवा लिया हैं। बता दें विनोद श्रीवास्तव राजद में पदाधिकारी हैं। वह 2014 का लोकसभा चुनाव पूर्वी चंपारण से लड़े थे। पार्टी ने 2015 विधानसभा चुनाव में भी उन्हें उम्मीदवार बनाया गया था। हालांकि वह हार गए थे। लालू के निजी सहायक विनोद रह चुके हैं। हाल में मोतिहारी में राजद के कार्यक्रम में हुई मारपीट और हंगामे के बाद विनोद का वीडियो सामने आया था, जिसमें वह रो रहे थे। इस कार्यक्रम में मंच पर बैठने को विवाद हुआ था।