बिहार में आपराधियों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जिसने प्रशासन की टेंशन बढ़ाई हुई है। प्रशासन द्वारा लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है। लेकिन इसके बाद भी आपराधिक घटनाओं का ग्राफ ऊपर चढ़ता जा रहा है। जिसे लेकर बिहारवासियों में भी काफी आक्रोश है। जिसका सामना प्रशासनिक अधिकारियों को भी करना पड़ना। ऐसा ही मामला समस्तीपुर जिले से सामने आया है जहां पुलिस के वरीय अधिकारीयों को स्थानीय लोगों ने घेरकर अपराधिक घटनाओं को लेकर नाराजगी जाहिर किया।
एक दिन में दो लुट से आक्रोशित हुए लोग
दरअसल बीते कुछ समय से समस्तीपुर में आपराधिक घटनाएँ काफी बढ़ गई हैं। बीते रात को ही दो जगहों पर लूट कि घटना को अंजाम दिया गया था। एक लूट अपराधियों ने सिनेमा हॉल मालिक के घर से की। वही दूसरी लूट एक स्वर्ण करोबारी के दूकान से की गई जिसमें लगभग 1 करोड़ रुपये लेकर अपराधी फरार हो गए। एक ही दिनों में हुई दोनों घटनाओं से लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया। जिस आक्रोश का सामना लूट मामले में जांच करने आए पुलिस के वरीय अधिकारीयों को करना पड़ा।
दरअसल ADG और CBI के DIG स्वर्ण करोबारी से मिलने उनके घर जा रहे थे। इसी दौरान समस्तीपुर के पटेल गोलम्बर पास लोगों ने ADG और CBI के DIG के काफिले को रोककर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोग मांग कर रहे थे कि जबतक डीएम और एसपी उनलोगों की बात सुनने नहीं आएंगे, तबतक उनलोगों का विरोध जारी रहेगा।