बिहार में अब जल्द शुरू होगा बिहार में पूर्व और वर्तमान विधायक और सांसदों के अपराधिक मामलों का निपटारा। पटना हाईकोर्ट ने गृह विभाग के सचिव को हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया है। जिसके लिए कोर्ट ने 3 सप्ताह का समय दिया है। यह निर्देश देने के मुख्य कारण है बिहार के पूर्व और वर्तमान सांसदों और विधायकों के खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों का निपटारा करना। जिसके लिए अगली सुनवाई 23 अगस्त को होगी।
पिछले सुनवाई में हुई थी बात
बता दें कि पिछली सुनवाई के वक्त सरसर की तरफ से बताया गया था कि MP और MLA के खिलाफ कुल 598 अपराधिक मामला पेंडिंग है। जिसके बाद कोर्ट की खंडपीठ ने गृह विभाग के प्रधान सचिव को एफिडेविट 3 सप्ताह के अंदर देने का निर्देश दिया है। इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस संजय करोल के साथ न्यायाधीश एस कुमार की खंडपीठ ने दी।