खबर राजधानी पटना से है, जहां शुक्रवार की देर रात बिहार एसटीएफ और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। बिहार का कुख्यात अपराधी अजय राय एनकाउंटर में ढेर हो चुका है। घटना शुक्रवार की देर रात जक्कनपुर थाना क्षेत्र के संजय नगर इलाके की है। एसटीएफ को यहां एक मकान में कुख्यात अपराधियों के छिपने की की खबर मिली। एसटीएफ ने पहले माइकिंग की और कहा कि ‘अजय राय तुम चारो तरफ से घिर गए हो… चुपचाप सरेंडर कर दो।’ पुलिस माइकिंग कर ही रही थी कि उस मकान के दूसरे मंजिल से अचानक एक खिड़की खुली और अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
एसटीएफ की टीम जब मौके पर पहुंची तब अपराधियों ने गोली चला दी, जिसमें एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर दिवाकर को गोली लग गई। इसके बाद एसटीएफ ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें कुख्यात अपराधी अजय यादव उर्फ अजय राय मारा गया जबकि दो अन्य अपराधी भागने में सफल रहे। घटना के बाद पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया।