साइबर अपराधियों ने पटना वीमेंस कॉलेज की एक छात्रा के पिता को ठगने का प्रयास किया। बदमाशों ने पाकिस्तान के नंबर से कॉल कर सान्या और एक अन्य को 20 लाख रुपये के गबन के मामले में गिरफ्तार होने की जानकारी दी। साथ ही, मामला को सलटाने के लिए पैसे की मांग की और नहीं देने पर सान्या की पिटाई करने की धमकी दी।
पिता ने बताया की उन्हें प्लस 923448538876 नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया था। फोन करने वाले ने अपना नाम विनोद पांडेय और पद थानाध्यक्ष बताया। उसने कहा कि आपकी बेटी और एक अन्य को 20 लाख के गबन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद पैसे की मांग की गई और नहीं देने पर बेटी की पिटाई करने की बात कही।
इस पर पिता काफी परेशान हो गए। बदमाशों ने अपनी बात की पुष्टि करने के लिए किसी लड़की से बात भी कराई। उधर से एक लड़की रोते हुए बचाने की गुहार लगा रही थी। बात होने पर पिता और चिंतित हो गए और दौड़ते भागते कॉलेज पहुंचे। उनके साथ युवती के दादा भी थे।
जब दोनों कॉलेज पहुंचे तो युवती वहां मौजूद थी। तब उन्हें समझ में आया कि उन्हें ठगने का प्रयास किया गया है। इसके बाद पिता कोतवाली थाना पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज करा दी।
प्लस 92 पाकिस्तान का है कंट्री कोड
आवेदन में बताया गया कि प्लस 92 नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया था। प्लस 92 पाकिस्तान का कंट्री कोड है। साइबर बदमाश इसी तरह के नंबर से ही कॉल करते हैं। यह एक तरह से इंटरनेट कॉल होता है। जिसे साइबर बदमाश सिम बॉक्स के माध्यम से लोकल नंबर में भी तब्दील कर देते हैं।
इओयू ने वैशाली में गिरफ्तार किया था गिरोह
हाल ही में, इओयू की टीम ने वैशाली में छापेमारी कर एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया था जो इंटरनेशनल कॉल को लोकल कॉल में तब्दील कर देता था। यह गिरोह लोगों को ठगने के लिए इसी तरह के तरीकों का इस्तेमाल करता था।
साइबर अपराधों से बचने के लिए सलाह
- किसी भी अनजान नंबर से आने वाले कॉल या मैसेज पर विश्वास न करें।
- किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी बैंकिंग जानकारी या अन्य व्यक्तिगत जानकारी न दें।
- यदि आपको कोई संदिग्ध कॉल या मैसेज आता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।