बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के गृह जिले में ही कानून व्यवस्था लचर दिख रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें निजी क्लीनिक में घुसकर बदमाश होम्योपैथिक डॉक्टर से मारपीट कर रहे हैं। डॉक्टर का आरोप है कि तीन बदमाश रंगदारी मांगने आए थे।
तीन बदमाश घुसे थे क्लिनिक में
मारपीट का सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि डॉ. उदय प्रसाद सिंह के पास महिला अपने बच्चे को इलाज के लिए क्लीनिक लेकर पहुंची। डॉक्टर की बदमाशों से कहासुनी होती है। गाली-गलौज के बीच महिला बच्चे को लेकर क्लीनिक से बाहर चली जाती, तभी तीन बदमाश क्लीनिक में घुसते हैं और डॉक्टर के साथ मारपीट करने लगते है। लोगों की भीड़ जुटने में बदमाश मौके से फरार हो जाते हैं। वीडियो गुरुवार शाम की है। मामला नईसराय स्थित गौड़ागढ़ मोहल्ले का है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की हो रही पहचान
घटना से इंडियन होम्योपैथिक संगठन के सदस्यों में रोष है। संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ. रमेश प्रसाद ने डॉक्टरों को सुरक्षा मुहैया कराने की जिला प्रशासन से अपील की है। क्लीनिक के संचालक डॉ. उदय प्रसाद सिंह ने बिहार थाने में बदमाशों के विरुद्ध रंगदारी मांगने एवं मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बिहार थानाध्यक्ष रमाशंकर सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुटी है। पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान में जुट गई है।