बिहार में एक के बाद एक अपराधिक घटनाएं सामने आती रहती है। अपराधियों इतने बेखौफ हो गए है कि वह हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दे रहे है। ऐसी ही एक वारदात शेखपुरा सदर थाना क्षेत्र से आ रहा है। जहां दिन दहाड़े हथियार के बल पर बैंक कर्मी से साढ़े बारह लाख के लूट का मामला सामने आया है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है।
बैंक कर्मी के साढ़े बारह लाख रुपए लूटें
शेखपुरा सदर थाना क्षेत्र के जिला न्यायालय के मुख्य द्वार अपराधियों ने एक बैंक कर्मी से साढ़े बारह लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि बैंक कर्मी राशि लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था। इसी बीच घात लगाए अपारधीयों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दे डाला।
न्यायलय के मुख्य द्वार पर हुई वारदात
बैंक कर्मी हरेराम सिँह ने बताया है कि वे अशोक होल्डिंग से 12लाख 50हजार निकाल कर पंजाब बैंक में जमा करने जा रहे थे। इसी बीच अचानक न्यायलय के मुख्य द्वार पर बाईक सबार अपराधियों ने उनकी बाईक में टक्कर मार दी। दूसरे बाईक सवार ने उनके हाथ से बैग छीन लिया और पिस्टल दिखाते हुए भाग निकले। पीड़ित बैंक कर्मी ने यह भी बताया कि दोनों बाईक पर चार लोग सवार थे।
जांच में जुटी पुलिस
इस पूरी घटना को लेकर डीएसपी कल्याण आनंद ने बताया है कि आस पास के दूकान का सीसीटीवी खंगाला जा रहा है। दोनों बाईक सवार अपारधी की पहचान की जा रही है। वही पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायगा।