मुजफ्फरपुर में बाइक सवार सेल्समैन से अपराधियों ने लूट पाट की। इस दौरान फायरिंग भी की। इस फायरिंग में 5 गोली सेल्समैन राजेश ठाकुर को लगी है। जहां से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। घटना सबहा-जहांगीरपुर सड़क पर निर्माणाधीन तिरहुत नहर पुल के पास की है। मुंशी राजेश ठाकुर (46) को पांच गोलियां मारी गई है। गोली कंधा, हाथ, कमर और पैर में लगी है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
औरंगाबाद में लालू परिवार पर खूब बरसे सीएम नीतीश, कहा- पत्नी, बेटा और बेटी इन्हीं सब को आगे बढ़ा रहा
राजेश ठाकुर समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाने के गोराई गांव के नागेंद्र ठाकुर का पुत्र है। वह पूसा बाजार के एक थोक व्यवसाई के यहां मुंशी का काम करता है। राजेश ने बताया कि वह सकरा प्रखंड क्षेत्र के दुकानदारों से तगादा वसूली कर बाइक से मुरौल के जहांगीरपुर चौक की तरफ जा रहा था। बाइक की डिक्की में तगादा वसूली के 15 लाख से अधिक रुपये थे। निर्माणाधीन तिरहुत नहर के पास पीछा कर रहे दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उसको घेरकर रोक दिया। उसके रुकते ही बदमाशों ने बाइक में धक्का मारकर गिरा दिया। विरोध करने पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। उसके घायल होते ही बदमाश डिक्की में रखे रुपये सहित बाइक लूट फायरिंग करते फरार हो गए।