नालंदा में बेखौफ अपराधियों ने एक घर में रात के समय लूटपाट के दौरान एक महिला की गोली मारकर ह’त्या कर दी और 50 हज़ार कैश तथा 40 हज़ार के गहने लेकर फरार हो गए। घटना नालंदा के हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मीना बाज़ार स्थित मानपुर गाँव की है। मृ’तका की पहचान मानपुर गाँव निवासी रंधीर यादव की पत्नी रिंकी देवी (19 वर्ष) के रूप में हुई है।
घटना के सम्बन्ध में पति रंधीर यादव ने बताया कि रात में जब वो सो रहे थे तो अपराधी पीछे की दीवार को बांस के सहारे फांदकर घर में घुस गए और लूटपाट करने लगे। जब उनकी नींद खुली तो अपराधियों ने बन्दूक की नोक पर उन्हें बन्धक बना लिया। इसी बीच पत्नी के हांथों से उनकी नवजात बेटी गिर गयी, जिसे उठाने के लिए पति रंधीर नीचे की ओर झुके। इधर उनकी सुगबुगाहट से अपराधियों को लगा कि वे कुछ सामान उठाकर उन्हें मारने की फ़िराक में हैं। अतः अपराधियों ने आव देखा न ताव, सीधा बन्दूक चला दिया, जो सीधा मृ’तका के सर में जा लगी और मौके पर हीं उसकी मौ’त हो गयी। बन्दूक की आवाज़ से इधर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा होने लगी तो अपराधी भाग खड़े हुए।
मृ’तका के पति ने बताया कि तकरीबन एक वर्ष पूर्व हीं उनकी शादी हुई थी और कुछ महीने पहले हीं एक बेटी ने भी जन्म लिया था। इधर मामले की छानबीन में पुलिस जुट चुकी है। इससे पहले घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर श’व को पोस्टमोर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।