बिहार में डबल इंजन की सरकार बन चुकी है, लेकिन अपराध है कि रुकने का नाम ही नहीं ले रहां। राजधानी में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार,1 फरवरी की शाम को राजधानी पटना से सटे नौबतपुर सरमेरा पथ के रूस्तमगंज गांव के पास बाइक सवार अपराधियों ने हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक को गोलियों से भून डाला। जहां प्रधानाध्यापक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान नौबतपुर थाना क्षेत्र के ममरेजपुर गांव निवासी महेश प्रसाद मोची के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर नौबतपुर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक प्रधानाध्यापक महेश मोची अपने बाइक से नौबतपुर प्रखंड के शहररामपुर गांव स्थित हाई स्कूल से ड्यूटी खत्म कर अपने घर की ओर जा रहे थे। तभी घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने रूस्तमगंज गांव के पास पहले बाइक में टक्कर मारी और देखते ही देखते ताबड़तोड़ गोलियां चला दी, जिससे प्रधानाध्यापक की मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गयी।
घटना की पुष्टि करते हुए फुलवारीशरीफ सहायक पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग ने बताया कि शहररामपुर गांव हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक महेश मोची की गोली मारकर ह’त्या हुई है। उन्होंने बताया कि अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना की जांच की जारी है। जल्द ही इस हत्याकांड के कारणों का खुलासा कर लिया जाएगा। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी जारी है।