खबर मोतिहारी से है। यहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक जमीन कारोबारी को गोली मार दी। मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने फोन कर जमीन कारोबारी विनोद सहनी को घर से बाहर बुलाया और बाहर निकलते ही उस पर गोलियां चला दी।
अस्पताल में कराया भर्ती
गोली लगने के बाद आनन-फानन में परिजनों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। सदर एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृश्य में आपसी रंजिश का मामला प्रतीत होता है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है। घटनास्थल से गोली के तीन खोखे भी बरामद किए गए हैं पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और छानबीन में जुट गई है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided