बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ता नजर आ रहा है। आय दिन नए अपराधिक मामले सामने आ रहे है। ताजा मामला पटना के फुलवारीशरीफ में बीएमपी-16 के पास न्यू सब्जपूरा से आ रहा है। यहाँ मंगलवार देर रात को बाइक सवार अपराधियों ने दाे प्रॉपर्टी डीलर भाइयों और उनके पिता काे घर में घुसकर गोलीबारी की। गोलीबारी की इस घटना में तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान बड़े भाई मंटू शर्मा (50 वर्ष) की मौत हो गई। वही छोटा भाई संजीव शर्मा उर्फ छोटे (40 वर्ष) एवं पिता सुधीर सिंह (70 वर्ष) की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फुलवारीशरीफ, नौबतपुर और बेउर थाने की पुलिस टीम मामले की छानबीन में जुट गई है। वही पुलिस के अनुसार पहली नजर में मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है।
जमीनी विवाद से जुड़ा है मामला
पुलिस फ़िलहाल घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि मंटू का तीन तल्ले का मकान है। लिस ने देर रात एफएसएल और तकनीकी सेल की टीम को भी बुलाया। टीम ने मौके से कई सबूत लिए। वही छानबीन के दौरान पुलिस ने गोली के तीन खोके बरामद किये है। बताया जा रहा है अपराधी पांच बाइकों पर सवार होकर ए थे और जबरदस्ती घर में घुस कर फायरिंग करना शुरू कर दिया।