छपरा शहर से इस समय एक बहुत बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित दुदहीया पुल के समीप घर से कोर्ट जा रहे दो वकीलों को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। मृत दोनों वकील पिता-पुत्र बताये जा रहे हैं जो कि मुफसिल थाना क्षेत्र के मेथवालिया गांव निवासी 70 वर्षीय राम अयोध्या प्रसाद यादव तथा उनके 26 वर्षीय पुत्र सुनील यादव बताए जाते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार वे दोनों सुबह-सुबह अपने घर से कोर्ट आ रहे थे तभी अपराधियों ने दुदहिया पुल के समीप घटना को अंजाम दे कर फरार हो गए, वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल लेकर आए, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
हालांकि घटना के संदर्भ में फिलहाल कोई भी जानकारी स्पष्ट नहीं हो पा रही है। वही अस्पताल में कोर्ट के पीपी समेत वकीलों का हुजूम उमड़ गया है। बताया जा रहा है कि रमन अयोध्या प्रसाद यादव को एक गोली लगी है, जबकि उनके अधिवक्ता पुत्र सुनील कुमार यादव को तीन गोली लगी है। जिसके कारण दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी है।