दरभंगा जिले में सोमवार को कमला बलान नदी में मगरमच्छ देखे जाने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. इथार गांव के पास नदी में एक मगरमच्छ को तैरते हुए देखा गया. ये खबर जंगल की आग की तरह आसपास फैल गई और देखते ही देखते नदी किनारे ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. लोगों में दहशत इस बात को लेकर है कि वे हर रोज नदी का इस्तेमाल करते हैं. न सिर्फ नहाने के लिए, बल्कि मवेशी धोने और दूसरे जरूरी कामों के लिए भी ग्रामीण इसी नदी पर निर्भर रहते हैं. लेकिन अब मगरमच्छ देखे जाने के बाद उनके सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है.
सोशल मीडिया पर भी कमला बलान नदी में मगरमच्छ होने की खबर तेजी से फैल रही है. लोग एक-दूसरे को आगाह कर रहे हैं कि वे फिलहाल नदी में जाने से बचें.
गौरतलब है कि पिछले साल भी कमला बलान नदी में उसरी के पास मगरमच्छ देखा गया था. लगातार हो रही ये घटनाएं इस बात की ओर इशारा करती हैं कि कमला बलान नदी में मगरमच्छों का होना कोई इत्तेफाक नहीं है. ऐसे में प्रशासन को इस मामले में सतर्क रहने की जरूरत है. मगरमच्छ को पकड़ने या उसे किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाने का प्रयास किया जाना चाहिए. साथ ही, ग्रामीणों को भी नदी किनारे न जाकर सावधानी बरतने की हिदायत देनी चाहिए ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे.