कई बार हमारे सामने ऐसी खबर आती है, जिसे जान कर हम चौक जाते है। ऐसा ही एक अजीबो गरीब मामला पटना से सामने आया है, जहां एक CRPF जवान बिना किसी को बताए 196 दिन की छुट्टी पर चला गया। जब वो वापस आया तो उसकी नौकरी जा चुकी थी। लेकिन वापस आकर उसने एक ऐसी वजह बताई की उसे कोर्ट ने नौकरी पर रखने का आदेश दे दिया।
दरअसल, CRPF जवान 23 मई 2012 से 4 दिसंबर 2012 तक बिना किसी को बताए छुट्टी पर चला गया था। जिसके बाद उससे डाक के माध्यम से छुट्टियों के विस्तार की मांग की गयी, लेकिन वो नहीं आया। बाद में जब वह काम पर लौटा तो उसकी नौकरी जा चुकी थी। हालांकि उसने हार नहीं मानी और मामले को लेकर कोर्ट गया।
अब इस मामले में पटना उच्च न्यायालय ने सीआरपीएफ कर्मी के पक्ष में फैसला सुनाया है। कर्मी ने कोर्ट के सामने अपना पूरा पक्ष रखा। उसने बताया कि वह कैंसर पीड़ित मां की देखभाल करने के लिए छुट्टी पर था। उसकी मां को उसकी जरूरत थी। वह अपनी मां को इस हाल में अकेला नहीं छोड़ सकता था। इसके बाद पटना उच्च न्यायालय ने कैंसर से पीड़ित अपनी मां की देखभाल के लिए 196 दिनों तक ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के कारण सेवा से बर्खास्त किए गए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मी को बहाल करने का आदेश दिया।